Friday, June 17, 2022
नो क्लेम बोनस (NCB) क्या होता है? / What is No Claim Bonus?
यदि आप लगातार कुछ वर्षों तक कोई बीमा दावा नहीं करते हैं, तो आपको बीमा प्रीमियम
में NCB के रूप में छूट मिलती है जो आपको अपनी पॉलिसी को नवीनीकृत करवाने पर प्राप्त
हो सकती हैं। पिछली बीमा पॉलिसी अवधि के आधार पर 20% से 50% तक एनसीबी की छूट मिल सकती
है। यह छूट 50% से अधिक नहीं मिल सकती है चाहे आप छह साल से से ज्यादा अवधि तक क्लेम
नही लिया हो।
प्रीमियम में यह छूट आमतौर पर निम्न
प्रकार मिलती है।
दूसरे वर्ष के लिए 20%,
तीसरे वर्ष के लिए 25%,
चौथे वर्ष के लिए 35%,
पांचवें वर्ष के लिए 45%
और छठे वर्ष के लिए 50% है।
50 प्रतिशत से अधिक छूट नहीं मिल सकती: No Claim Bonus, पिछली बीमा पॉलिसी के अवधि के अनुसार,
20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक हो सकता है। लेकिन, किसी भी कीमत पर यह 50 प्रतिशत से
अधिक नहीं हो सकता। भले ही आप 6 या उससे ज्यादा वर्षों तक बिना Claim के गुजार चुके
हों।
क्लेम करते ही
बोनस का फायदा खत्म: नई पॉलिसी के दौरान, कभी भी अगर
कोई Claim किया जाता है, तो No Claim Bonus, आगे की पॉलिसी अवधि के लिए खत्म
हो जाता है। लेकिन, आगे फिर किसी साल के दौरान आपने claim नहीं किया तो, उसके बाद की
अवधि में फिर No Claim Bonus का फायदा ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिये आप हमे संपर्क कर सकते हे !
७५०७८-८४४७७/ ०२५३-२-९७५-९७५
-
Why you need a professional fee-based adviser! Unbiased guidance that is purely in our best interest cannot be had in the ‘free’ advic...
-
Hello बालदोस्तांनो , मी तुमची रुपाली ताई! आता वयम मधून , तुमच्याशी गप्पा मारण्यासाठी भेटणार आहे बर का!! बरे , आजचा आपला गप्पांचा...
-
बँकिंग नियम स्पष्टपणे सांगतात की एटीएम कार्ड अहस्तांतरणीय आहे आणि खातेदाराशिवाय इतर कोणत्याही व्यक्तीने त्याचा वापर करू नये...